नर्मदा कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।

जबलपुर दर्पण । महाविद्यालय के संचालक नवनीत महेश्वरी की अध्यक्षता में नर्मदा कॉलेज आफ एक्सीलेंस में एक विधि कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ‘ विद्यार्थियों को कानून संशोधन विधायक जानकारी एवं विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार विषयक जानकारी से अवगत कराया गया । विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता म.प्र.हाई कोर्ट रविंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को कानून के विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए विधि के क्षेत्र में निहाल रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने संशय को दूर किया। कार्यशाला का संयोजक विभागाध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत कौर और कार्यक्रम की रूपरेखा सहायक प्राध्यापक तरुण कुमार मिश्रा द्वारा तैयार की गई, संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार विधि विभाग से सहायक प्राध्यापक श्री एविन दुबे द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ. मीना बेन, सहायक प्राध्यापक श्रीमती उमा शिवहरे ,श्री सतेन्द्र परोहा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।