एम.पी. ट्रांसको मुख्यालय में तकनीकी ज्ञान साझा करने पर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला संपन्न

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में “टेक्निकल नॉलेज शेयरिंग” विषय पर दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से लगभग 25 असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर्स ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य नए इंजीनियर्स को तकनीकी ज्ञान प्रदान करना और इसे व्यावहारिक स्तर पर लागू करने में सहायक बनाना है। इंजी. तिवारी ने यह भी बताया कि ट्रांसको में वर्तमान में सीमित मैनपॉवर है, इसलिए कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने ज्ञान में वृद्धि करें और इसे अपने साथियों के साथ साझा करें। उन्होंने युवा इंजीनियर्स को सलाह दी कि वे कार्यशाला में सीखे गए तकनीकी कौशल को फील्ड में लागू करें, ताकि वे अधिक दक्षता के साथ कार्य कर सकें। कार्यशाला का संयोजन अधीक्षण अभियंता सुनील यादव द्वारा किया गया। प्रारंभिक सत्र में मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड, प्रवीण कुमार गार्गव, और अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस.व्ही. वझे उपस्थित रहे। भोपाल के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार शांडिल्य और कार्यपालन अभियंता राजेश्वर सिंह ठाकुर ने गेस्ट फैकल्टी के रूप में तकनीकी ज्ञान साझा किया। प्रशिक्षण में इंजीनियर्स को पावर ट्रांसफार्मर कमीशनिंग, कैपेसिटर बैंक की उपयोगिता, ऑप्टिकल फाइबर और उसके उपकरणों के रखरखाव से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी गईं। इस कार्यशाला के सफल संचालन में कार्यपालन अभियंता नरेंद्र सिंह पटेल, चंद्रकांत श्रीवास्तव, प्रणय जोशी, और रावेन्द्र पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



