युवा कांग्रेस ने उच्चशिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण। प्रदेश के पहले और जबलपुर के डेरी उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण डेरी साइंस कॉलेज को जबलपुर से उज्जैन ले जाने के सरकार के प्रयासों का युवा कांग्रेस द्वारा विरोध का क्रम जारी है, इसी कड़ी में संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में उच्चशिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के जबलपुर आगमन पर ज्ञापन सौंपकर डेयरी साइंस कॉलेज जबलपुर से उज्जैन स्थानांतरण न किए जाने की मांग की।
युवा कांग्रेस के रिज़वान अली कोटी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जबलपुर में डेरी उद्योगों के विकास एवं वेटनरी तथा कृषि विषय के नवीनतम अनुसंधान के उद्देश्य से डेरी साइंस कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, साथ ही डेरी साइंस कॉलेज के विकास के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन 2020 में सरकार बदलते ही डेयरी साइंस कॉलेज की स्थापना खटाई में पड़ गई और उसे उज्जैन ले जाने की तैयारी होने लगी जो जबलपुर के साथ छलावा है, जो स्वीकार्य नहीं है।
संगठन पदाधिकारियों के अनुसार जब अन्य राज्यो में वेटनरी विश्वविद्यालय मुख्यालय में ही संबंधित विषय के शासकीय महाविद्यालय खोले जाते हैं तो जबलपुर के साथ ऐसी हठधर्मिता क्यों की जा रही है ? ज्ञापन के दौरान बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सिकंदर खान, ज़फर खान आदि उपस्थित थे।



