लोक निर्माण मंत्री को मेडिकल शासकीय आवास के नवीनीकरण को लेकर दिया ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे जी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर स्थित आई टाइप एवं एच टाइप कॉलोनी के क्वार्टर्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हो गए हैं पूरे परिसर में वर्षा ऋतु में जल प्लावन की स्थिति निर्मित होती है जनहानि की संभावना हमेशा बनी रहती है अतः कर्मचारियों के लिए नवीन शासकीय आवास निर्माण के लिए संघ के प्रदेश महामंत्री अजय दुबे के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दिया गया मंत्री जी ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है ज्ञापन के दौरान संघ के प्रदेश सचिव सहदेव रजक जी संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे संभागीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष वैद्यनाथन अय्यर जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ओमप्रकाश पनागरहा सुरेश बाल्मिक प्रेम नारायण ठाकुर संजय रजक सुनील पाठक मोहित वर्मा अशोक बाल्मिक, राजकुमार रजक रोहित बेन टेकचंद चांगीलाल, पवन झरिया ,चत्रु प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे



