बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया निदान फॉल में भूवैज्ञानिक अध्ययन

जबलपुर दर्पण। साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्रों ने निदान फॉल का दौरा कर वहां की भूवैज्ञानिक संरचनाओं का अध्ययन किया। छात्रों ने स्ट्रक्चरल फीचर्स, फोल्ड, जॉइंट्स और लेमिनेशन जैसे भूवैज्ञानिक पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चार किलोमीटर की ट्रेकिंग भी की और प्रसिद्ध नाहन देवी मंदिर तथा मझौली के 12 अवतार विष्णु बड़ा मंदिर के दर्शन भी किए।
इस भूवैज्ञानिक अध्ययन यात्रा में डॉ. अनूप, डॉ. अमित, डॉ. प्रियंका, और जबलपुर के ब्रांड एंबेसडर ‘माउंटेन मैन’ अंकित सेन ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। छात्रों ने इस विशेष अनुभव को संभव बनाने के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया। यह भूवैज्ञानिक कैंप 9 से 12 नवम्बर तक चला, जिसके दौरान छात्रों ने जबलपुर के 25 किमी के दायरे में विभिन्न भूवैज्ञानिक स्थलों का भी अन्वेषण किया।



