प्रदेश की सबसे लंबी सबमरीन केबल 26 के. एम. का हुआ शुभारंभ
जबलपुर दर्पण। एनोड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड , जबलपुर, मध्य प्रदेश द्वारा निर्मित भारत की सबसे लंबी सबमरीन केबल (26KM) को हमारे ध्वजवाहक आशीष दुबे सदस्य की कृपा से 18.11.2024 को नेवल स्टोर्स (भारतीय नौसेना) के लिए भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसद थे, यह दिन भारत सरकार की वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य में एक महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है, इस केबल का निर्माण पूरी तरह से हमारे अपने जबलपुर में ही किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक, अंशुल गुप्ता और निदेशक, सूरज गेहानी उपस्थित थे। एमडी ने यह भी बताया कि यह एक अनोखी केबल है जिसे पहले भारत में आयात किया जाता था और अब इसे जबलपुर में उनके कारखाने के परिसर में पूरी तरह से निर्मित किया गया है ।