विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ अवाक्स की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण । रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मनुस्मृति कक्ष बनाने के खिलाफ आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ द्वारा 6 दिसंबर को प्रस्तावित धारणा प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन और अवाक्स प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में कुलपति डॉ. राजेश वर्मा ने संविधान के प्रति निष्ठा की बात करते हुए भविष्य में समन्वय और संवाद बनाए रखने का वचन दिया। उन्होंने संगठन को लिखित में सूचित करते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह करेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डीएस डब्ल्यू प्रो. राकेश वाजपेई, विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता राव, प्रो. डॉ. दिव्या चंसौरिया और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अवाक्स के प्रदेशाध्यक्ष देवेश कुमार चौधरी, तेजकुमार भगत, तरूण रोहितास, कमलेश धपोड़कर, शिवनाथ चौधरी आलम, एड. शुभम चौधरी, महेश कोरी, जीवन लाल जाटव, दीपक चौधरी, डॉ. ब्रजेश कुमार, अविनाश दृष्टि आदि उपस्थित थे।



