जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
दावते इस्लामी का दो दिनी इज्तिमाअ 14,15 को
जबलपुर दर्पण । दावते इस्लामी इन्डिया के संयोजन मे दो दिन का अजीमुश्शान सुन्नतों भरा इज्तिमाअ मुस्लिम बहुल क्षेत्र सुब्बाशाह मैदान में 14 एवं 15 दिसंबर को होने जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों से इज्तेमा में काफिले आएंगे। जिसकी तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान एक बैठक रखी गई जिसमे हाफिज मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद जावेद अत्तारी,दिलशाद, समद अत्तारी, हामिद अत्तारी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 14, 15 दिसंबर को संस्कारधानी जबलपुर में अजीम ओ शान सुन्नतो भर इज्तिमाअ होना है। एवं शिरकत की अपील जबलपुर के लोगों से की है।