स्नेह गोविंद वेयर हाउस: बिना सर्वेयर की हो रही धान की खरीदी
ज़िम्मेदार नहीं दे रहे खरीदी केंद्रों पर ध्यान
पाटन,जबलपुर दर्पण। जिले की पाटन तहसील में धान की पैदावार करने वाले किसानों को उपज का उचित दाम मिले एवं खरीदी केंद्र पर किसानों से अवैध वसूली न हो इसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और संबंधित अधिकारी को भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके,लेकिन तहसील के स्नेह गोविंद वेयर हाउस बनवार में बिना सर्वेयर के ही धान की तुलाई शुरू कर दी गई वही समिति केंद्र प्रभारी अखलेश यादव के द्वारा इकतालीस दो सौ ग्राम प्रति बोरी के हिसाब से धान की तुलाई करा दी गई जबकि शासन के नियम अनुसार चालीस पांच सौ अस्सी ग्राम वजन धान का निर्धारित किया गया है। वही किसानों से तुलाई,सिलाई और पल्लेदारी के नाम पर अवैध वसूली करने के भी आरोप किसान इस केंद्र पर लगा रहे हैं। उक्त वेयर हाउस में समर्थन मूल्य पर खरीदी तो की जा रही है लेकिन किसानों द्वारा लाई जा रही धान की क्वालिटी देखने के लिए केंद्र पर सर्वेयर ही मौजूद नहीं हैं। सेवा सहकारी समिति सकरा के बनवार खरीदी केंद्र पर कृष्ण सिद्ध एवं धर्मेंद्र यादव के स्लॉट बुक थे लेकिन वेयर हाउस में तैनात कर्मचारियों ने किसानों से 100 रुपए प्रति कुंटल की डिमांड की थी। जब इन आरोपों की पुष्टि करने के लिए समिति प्रबंधक रामस्वरूप रजक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। अब देखना होगा जिम्मेदार दोषियों पर क्या कार्यवाही करते हैं।
इनका कहना
जब इस संबंध में एसडीएम सर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को दिखवाने की बात कही।
मानवेंद्र सिंह राजपूत,एसडीएम पाटन
जब इस संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज ही सभी सर्वेयर को किट बांटी गई हैं एवं ज्यादा धान तुलाई के संबंध में जांच करने की बात संबधित अधिकारी ने कही।
आभा शर्मा,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पाटन