अतिथि शिक्षिक को दिया चेतावनी पत्र

जबलपुर दर्पण । शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय बरगी नगर के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जो जांच में अप्रमाणित पाए गए हैं। मामला लगभग दो माह पूर्व का है। छात्र-छात्राएं व एक महिला अतिथि शिक्षक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी व प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति कोशिकायत की जांच करने के लिए निर्देशित किया था। समिति ने शासकीय उमावि बरगी नगर की अतिथि शिक्षिका अंजली खुशाल की शिकायत की जांच की गई। समिति ने विभिन्न जांच में पाया कि अतिथि शिक्षिका ने प्राचार्य किशन रायखेड़े पर लगाए सभी आरोप अप्रमाणित हैं। जांच सदस्यों ने विस्तार पूर्वक उपलब्ध अभिलेखों का विधिअनुसार अवलोकन किया। इसके पश्चात अतिथि शिक्षिका को चेतावनी पत्र दिया गया।



