डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन और आरती

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा विरोध स्वरूप आयोजन
जबलपुर दर्पण। संसद में भारत के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेता अमित शाह द्वारा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संबंध में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पार्टी ने यह संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश और देश भर में स्थापित डॉ. अंबेडकर की सभी प्रतिमाओं का भगवान के रूप में पूजन, अर्चन और आरती की जाएगी। इस समारोह में प्रसाद चढ़ाकर उसे समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से दलित समुदाय के बीच वितरित किया जाएगा।
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक पंडित पुरूषोत्तम तिवारी ने इस निर्णय को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि, “डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमारे लिए भगवान के समान हैं, जिन्होंने जीवन भर दलितों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। हम सभी उनके आदर्शों और कार्यों से प्रेरित हैं और आज से यह निर्णय लागू कर दिया गया है कि हम उनके सम्मान में हर प्रतिमा का पूजन करेंगे।”
इस कार्यक्रम की शुरुआत मंझोली विधानसभा क्षेत्र से की गई, जहाँ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कटंगी मंझोली के पूर्व प्रत्याशी लीलाधर झारिया ने अपने दलित भाईयों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंझोली के हरदौल मोहल्ला स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रतिमा को भगवान का रूप मानते हुए माल्यार्पण किया और नारियल चढ़ाकर उनका सम्मान किया। साथ ही, प्रसाद वितरित कर समस्त समाज को इसके लाभ का अवसर प्रदान किया।
लीलाधर झारिया ने इस अवसर पर कहा, “डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमारे लिए भगवान हैं और उनके द्वारा दिए गए जीवन दर्शन ने हमें स्वाभिमान से जीने की शक्ति दी है। हम और हमारी आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान के सामने अपना बलिदान भी करें तो भी हम उनका कर्ज कभी नहीं चुका सकते। भारतीय जनता पार्टी को यह समझना चाहिए कि जब तक बाबा साहेब के एक-एक अनुयायी जिंदा रहेगा, तब तक हम भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लेते हैं। हम उनका घमंड संसद से सड़क तक ला देंगे।”
इस अवसर पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष शेख मंजूर, ओ.पी. बिल्थरिया, जिलाध्यक्ष बलराम श्रीवास्तव, महामंत्री राहुल वर्मा, संगठन मंत्री विजय पटेल, संजय झारिया, मोनू रैकवार, धमेंद्र चौधरी सहित मंझोली के दलित भाई-बहन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा यह आयोजन डॉ. अंबेडकर के सम्मान में किया गया और इसका उद्देश्य समाज में उनके योगदान को सराहा जाना तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में ऐसी पूजा-अर्चन और प्रसाद वितरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।



