कांग्रेस सेवा दल का साप्ताहिक दल दिवस का दूसरा दिन
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में साप्ताहिक दल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। पूरे सप्ताह भर में सेवादल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस कड़ी में जबलपुर कांग्रेस सेवा दल द्वारा दल दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पहले दिन कैंट ब्लॉक के अंतर्गत ध्वज प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
आज दूसरे दिन रांझी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल द्वारा राकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व एवं एडवोकेट प्रशांत मिश्रा के संयोजन में शासकीय स्कूल बिलपुरा में बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में जबलपुर कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष पंडित सतीश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार चौबे, महेश दत्त राय, महिला सेवादल अध्यक्ष मीनाक्षी स्वामी, जितेंद्र यादव, रीना विश्वकर्मा, मोनिका सिंह, उमेश पटेल, सुनील सराठे, और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।