नशा मुक्ति समाज के लिए संकल्प
डी एन जैन महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर दर्पण। महत्वपूर्ण आयोजन में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशन में ब्रह्माकुमारी संस्था के मेडिकल विंग द्वारा डी एन जैन महाविद्यालय में नशा मुक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं नशे से बचने के उपायों पर जानकारी दी गई। चलित सांकेतिक पात्रों का उपयोग करके उन्हें जागरूक किया गया और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ती अवसाद की प्रवृत्ति और नशे से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तरुण बाजपेई, विभागाध्यक्ष डॉ. एच एन मिश्रा, डॉ. शैलेश जैन, डॉ. शिखा ताम्रकार, प्रो. अनुराग नामदेव, कु. राधा मौर्य, प्रो. अमित कश्यप, ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग सेवा केंद्र प्रमुख श्री बी के भावना, दीदी संध्या एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर डॉ. तरुण बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संकल्प है और इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।