अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शराब पीने,ऑटो चालक से मांगे 700 रुपए,पैसे न मिलने पर आटो चालक से मारपीट कर आरोपी हुआ फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गढ़ा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार 13-7-22 की रात लगभग 1-45 बजे अजय ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी शास्त्रीनगर तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है रात में मेडिकल गेट के समाने चन्नी चाय दुकान में राजश्री गुटखा लेने गया वहां पर शुभम रजक मिला और उससे शराब पीने 700 रूपये मांग की,उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर वायें कान के पास चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देतेे हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।