खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, प्रशिक्षणार्थी को बांटे गए प्रमाण पत्र

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला मुख्यालय में आयोजित खेल प्रशिक्षण शिविर का पिछले दिनों समापन हो गया, जहां बच्चों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए हैं। गौरतलब है कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष-2025 का आयोजन जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में किया गया। बताया गया कि पिछले दिनों विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जिले व विकासखण्डों में संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट खेल मैदान में चारों ओर विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों व खिलाड़ियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थी बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर 04 खेल व्हालीबॉल, बास्केट बॉल, फुटबॉल, कराते एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में प्रचलित 02 खेलों के प्रशिक्षण शिविर संचालित किए गए। जिले में व्हालीबॉल लक्ष्मण कुमार, बास्केट बॉल देवांशु नायक, फुटबॉल गिरिराज मरावी एवं कराते श्रीमती मनीषा बैरागी द्वारा बच्चों को खेलों के गुर सिखाये गये। इसी तरह विकासखण्ड शहपुरा में व्हालीबॉल अभिषेक बरमैया, एथलेटिक्स गौरवबर्मन, विकासखण्ड बजाग एथलेटिक्स सूरज सिंह पट्टा, कबड्डी जितेन्द्र धुर्वे, विकासखण्ड मेंहदवानी कबड्डी रमेश मानिकपुरी, व्हालीबॉल अरविन्द कुमार धुर्वे, विकासखण्ड अमरपुर खो-खो मुकेश मरावी, कबड्डी कु. हेमलताउद्दे, विकासखण्ड समनापुर व्हालीबॉल प्रमोद कुमार बलारी, कराते महेन्द्र कुमार सैयाम, विकासखण्ड करंजिया व्हालीबॉल मयंक श्याम, कबड्डी ललित कुमार बनावल के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 में लगभग 800 बच्चों का ऑनलाईन पंजीयन किया गया। समापन अवसर पर अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रशिक्षणार्थियों बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का समापन किया गया।
