डकैती की योजना बनाते हथियारो सहित पांच आरोपी गिरफ्तार एक फरार

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन मे सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया। सभापुर थाना प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर कि सूचना मिली की कुछ बदमाश खतरनाक हथियारो से लैस होकर मोटरसाइकल व पिकअप साथ लेकर क्षेत्र मे घुम रहे है व किसी बडी बारदात की फिराक मे है इस सूचना पर बरिष्ठ अधीकारियो को अवगत कराकर आस – पास के थाने जैतवारा, कोटर, चौकी बाबूपुर से बल बुलाकर बदमाशो की पता तलाश की गई और स्थानीय मुखबिरो को सक्रिय किया गया जिनकी सूचना की मदद से नगौरा के पास घेराबंदी कर पांच आरोपियो को पिकअप, मोटरसाइकल, एक छः राउण्ड की रिबाल्बर व राड डंडे के साथ पकडा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की वे लोग रात मे पिकअप व मोटरसाइकल लेकर भैंस बकरियो की चोरी करते है और आज रात बडे फायदे के लिये पेट्रोल पंप मे डकैती डालने की तैयारी से आये है। बदमाशो ने बताया की पहले मोटरसाइकल से वे लोग रैकी करते थे और काम पूरा होने पर मोटरसाइकल भी पिकअप मे रखकर उसी मे बैठकर भाग जाते थे। आरोपियों से मौके पर मिले हथियार पिकअप बाहन क्र. यू. पी.90 AT 6058, मोटरसाइकल क्र.एमपी19 जेजे 4865 को जप्त किया गया व आरोपियों के साथ मे एक अन्य आरोपी जो पिकअप का मालिक है मौके से पिकअप से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सभापुर मे अपराध क्र.60/25 धारा 310(4),310(5),313 बी. एन. एस 25,27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हे न्यायालय पेश किया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने यह भी बताया है की इसके पूर्व इन्ही साधनो को साथ लेकर ये रात्री मे निकलते थे व मझगवा, जैतवारा कोटर, नागौद, सभापुर, चौकी बाबूपुर थाना क्षेत्रो मे भैस व बकरी चोरी करते थे और पिकअप मे लादकर बेच देते थे इस संबंध मे संबंधित थानो को अवगत कराया गया है और आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर कई अन्य वारदातो का खुलासा होगा।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम –1. राकेश यादव पिता राम प्रसन्न यादव उम्र 26 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना धारकुंडी, 2- रजोल उर्फ रज्जू साहू पिता शिवलाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी अमहा (गुप्त गोदावरी) थाना नयागांव चित्रकूट, 3-विकाश यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 22 वर्ष निवासी मालमऊ थाना सभापुर, 4- अमन यादव पिता दयाराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी मालमऊ थाना सभापुर, 5. शिब्बू यादव पिता राज कुमार यादव उम्र 26 वर्ष निवासी हिरनिया टोला बेलहटा थाना कोलगवां जिला सतना म.प्र.
जप्त मशरुका -1. एक रिवाल्बर छः राउण्ड का 1 , एक पिकअप क्र.उप90 ए टी 6058 ,एक मोटरसाइकल एमपी19 जेजे 4865.14. पांच नग मोबाइल फोन। कुल कीमती लगभग सात लाख
- सराहनीय भूमिका – निरी शंखधर द्विवेदी, उनि अजित सिंह, सउनि अरबिंद सिंह सेगर, सउनि प्रभुनाथ तिवारी प्र.आर.289 दानबहादुर सिंह, प्र. आर. 837 रामबहादुर साकेत, आर. जान्हवीदत्त द्विवेदी, आर. शहंशाह खान, आर. उपेंद्र सिंह, आर. इष्टदेव दीक्षित, आर. प्रहलाद सिंह आर. अमोद शर्मा, थाना जैतवारा के प्र.आर.802 विकाश, चौकी बाबूपूर से आर. राकेश कश्यप थाना कोटर से अभय सिंह, आर. धीरेन्द्र किनार व सायबर टीम सतना का विशेष योगदान रहा।