कटनी में करोड़ों की राजस्व चोरी का आरोपडमरू बजाकर समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

कटनी जबलपुर दर्पण । कटनी जिले में कथित राजस्व चोरी के एक गंभीर मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने अनोखे ढंग से विरोध दर्ज कराया। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. ए.के. खान डमरू बजाते हुए जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।डॉ. ए.के. खान द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, झिंझरी क्षेत्र (म.प्र.) की बेशकीमती भूमि, जिसकी गाइडलाइन कीमत लगभग ₹80 लाख प्रति एकड़ थी, को केवल ₹31.38 लाख प्रति एकड़ दर्शाकर पंजीयन कराया गया। इस कृत्य से शासन को लाखों रुपये की आर्थिक हानि हुई है। आरोप है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत, जिला पंजीयन कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की मिलीभगत से किया गया।डॉ. खान ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने षड्यंत्रपूर्वक भूमि की गलत भौगोलिक स्थिति दर्शाई और शासन को गुमराह कर स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क में भारी हेराफेरी की।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जिला प्रशासन, तहसील और पंजीयन विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता और मिलीभगत के चलते ही यह फर्जीवाड़ा संभव हुआ। एक शासकीय कर्मचारी द्वारा ऐसी भूमिका निभाना घोर आपराधिक कृत्य है। “आज प्रशासन बहरे और गूंगे बना हुआ है, तभी हमें डमरू बजाकर ध्यान दिलाना पड़ा। अगर इस फर्जीवाड़े पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।”