मध्य प्रदेशसतना दर्पण

कृषि विकास अधिकारी की अभद्रता से आहत किसान, एसडीएम से की शिकायत

सतना जबलपुर दर्पण । ग्रामीण क्षेत्र के अधिकाश किसानों के आय का साधन कृषि है, जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार करोडो रूपये खर्च कर अनेको योजनाएं चलाकर किसानों को उन्नत खेती के नए-नए आयाम उपलब्ध करा रही है और किसानों की आय बढ़ाने में हर तरीके से सहयोग कर रही है साथ ही अनेका नेक योजनाएं चलाकर कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को जानकारियां उपलब्ध करा रही है मगर सतना जिले के रामपुर बाघेलान कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ एस ए डी ओ का रवैया किसानों के प्रति इतना बिगड़ गया कि किसानों ने रामपुर बाघेलान अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसएडीओ की शिकायत की है साथ ही सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 3283 9958 में शिकायत दर्ज कराई है कि रामपुर बाघेलान कृषि विकास अधिकारी ने उनके द्वारा बीज के लिए मागी गई जानकारी पर उन्हें अभद्रता से जवाब देते हुए कार्यालय से भगा दिया है और कहां है कि मैं सरकार का नौकर हूं तुम्हारा नहीं। शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विकास अधिकारी तो मुख्यालय निवास करते ही नहीं है साथ ही सप्ताह में दो दिन कार्यालय पर उपस्थित रहते हैं उनके इस रवैया को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को छोटी बड़ी जानकारी से अवगत कराने के लिए नियुक्त आर ए ई ओ भी अपने मुख्यालयों में निवास नहीं करते वे सभी सतना रीवा से आते है और ग्रामीण क्षेत्र का दौरा भी नहीं करते जिससे किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का न तो लाभ मिलता और ना ही फसल में आ रही समस्याओं की जानकारी मिल पाती। इसलिए रामपुर बाघेलान क्षेत्र दिनो दिन कृषि के क्षेत्र में पीछे होता नजर आता है इन्हीं सब बातों को लेकर किसान वीरनदास कुशवाहा ने एसडीएम कार्यालय रामपुर बाघेलान पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

';