शहर में अब रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी , व्यापारी संघ की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णयमेडिकल, फल-सब्जी, हेयर सैलून,पान को रहेगी छूट

सीधी जबलपुर दर्पण । व्यापारी संघ सीधी की गंगोत्री रिसॉर्ट डैनिहा में शुक्रवार को आयोजित आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से रविवार को साप्ताहिक दुकान बंदी का फैसला लिया गया। बैठक में करीब ढ़ाई सौ व्यापारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और सप्ताह में एक दिवस की दुकान बंदी का प्रस्ताव रखा गया।
इस दौरान सभी व्यापारियों ने अपने-अपने विचार रखे। उनके द्वारा साप्ताहिक दुकान बंदी के समर्थन और उसके फायदे बताए गए। अंत में सभी के विचार पर समीक्षा की गई। रविवार के दिन सभी ने हांथ उठाकर एवं हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जाहिर की। तत्पश्चात व्यापारी संघ सीधी अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने अंतिम निर्णय लेकर रविवार को दुकान बंदी की घोषणा की है। श्री गुप्ता ने कहा कि साप्ताहिक दुकान बंदी से काफी फायदे हैं। एक दिन सभी व्यापारी अपना समय खुद के स्वस्थ्य एवं परिवार को देंगे। इस समय का उपयोग व्यापारी अपने घरों के अन्य कार्यों को पूरा करने में आसानी से दे सकेंगे। वर्तमान की जरूरत है कि सप्ताह में एक दिन का समय अपने घर परिवार को दिया जाए। इसके काफी दूरगामी लाभ हैं। श्री गुप्ता रविवार के दुकान बंदी का सभी लोगों से अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। साप्ताहिक रविवार दुकान बंदी से मेडिकल, होटल-रेस्टोरेंट, हेयर सैलून, पान, सब्जी-फल एवं डेयरी व्यापारियों को इच्छानुसार दुकान खोलने की छूट दी गई है। आम सभा बैठक में प्रमुख रूप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता, महामंत्री भीम कामदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर सोनी, कोषाध्यक्ष रोशन लाल केशरवानी, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह परिहार, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष हल्के सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य संतोष सिंह गहरवार, राकेश गुप्ता, संतलाल गुप्ता, सुशील मोटवानी, नरेंद्र लालवानी, सुशील अग्रवानी, राजेंद्र सेन एवं अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ व्यापारीगण शामिल हुए।