निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिक्रॉशन डोज

जबलपुर दर्पण नप्र। त्रि-स्तरीय पंचायतों व नगरीय निकायों का चुनाव कराने नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा चुनाव कर्मी निकट के स्वास्थ्य केन्द्र जाकर भी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रत्नेश कुररिया ने चुनाव कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों-अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपना आधार कार्ड,ड्यूटी आदेश या प्रशिक्षण आदेश तथा पूर्व में कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाते समय दर्ज किया गया मोबाइल नम्बर टीकाकरण टीम को दें। उन्होंने बताया कि जिन चुनाव कर्मियों द्वारा 15 मार्च के पहले वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली गई है वे सभी प्रिक्रॉशन डोज लगवाने के पात्र होंगे।



