जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
भारी मात्रा में अवैध शराब सहित चार पहिया वाहन बरामद

बरेला जबलपुर दर्पण । अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,संग्रहण एवं परिवहन प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कलेक्टर जबलपुर के निर्देशन , सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर श्री संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में रात्रि कालीन गस्त के दौरान आबकारी विभाग जबलपुर द्वारा बरेला के वार्ड नम्बर 2 के किसानी मोहल्ला में प्राप्त सूचना के आधार पर वाहन क्रमांक MP20ZG2214 सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिज़ाइर कार में राखी 22 पेटी देसी मदिरा मसाला एवं 18 पेटी देसी मदिरा प्लेन कुल 40 पेटी देसी मदिरा, मात्रा 360.0 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन (2000) की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लिया गया।प्रकरण में बरामद मदिरा का मूल्य 183000 रूपये एवं वाहन का मूल्य लगभग 7.0 लाख रूपये है। कार्रवाई के दौरान प्रवीण रतन वरकडे, जिनेंद्र कुमार जैन एवं आबकारी उप निरीक्षक, रमेश कुशराम आबकारी मुख्य आरक्षक, अनुराग शर्मा एवं भूपेंद्र मरावी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।



