सेल्समैन को हटाने में विभाग को छूट रहा पसीना, पत्नी सरपंच, पति कोटेदार, जमकर किया जा रहा बंदरबाट

सीधी जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान मडिला सलैया के विक्रेता की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शिकायत में कहा गया है कि सेल्समैन दयाशंकर तिवारी की पत्नी उसी ग्राम पंचायत की सरपंच होने के कारण उनकी मनमानी चरम पर है। लिहाजा लंबे अरसे से सेल्समैन को हटाने की मांग की जा रही है। शिकायतों के चलते सहकारिता विभाग सीधी की उपायुक्त द्वारा पत्र क्रमांक 238, दिनांक 25 अप्रैल 25 के द्वारा प्रशासक/समिति प्रबंधक बहु. कृषि सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोल्हूडीह को निर्देशित किया गया था कि शासकीय उचित मूल्य दुकान मडिला, सलैया के सेल्समैन दयाशंकर तिवारी का स्थानांतरण सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक 182, दिनांक 16 फरवरी 2024, कलेक्टर सीधी के पत्र क्रमांक 565, दिनांक 25 अप्रैल 25 के माध्यम से अन्यत्र किया जाए। उपायुक्त ने पत्र में कहा है कि सहकारिता विभाग मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान मडिला, सलैया के विक्रेता दयाशंकर तिवारी को अन्यत्र स्थानांतरण करने का लेख किया गया है। सेल्समैन की पत्नी ग्राम की सरपंच हैं। दोनो के द्वारा मिलकर गड़बड़ी की जा रही है। शिकायत की प्रकृति गंभीर होने के कारण स्थानांतरण किया जाना आवश्यक है। उपायुक्त सहकारिता के आदेश पर समिति प्रंबंधन बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित कोल्हूडीह द्वारा कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) जिला सीधी को पत्र भेजकर कहा गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सलैया, मडिला के विक्रेता दयाशंकर तिवारी को उचित मूल्य दुकान कोटदर खुर्द में बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ है। वहीं विक्रेता कोटदर खुर्द जय बहादुर सिंह को सलैया किया गया है। उपायुक्त सहकारिता के निर्देश परिपालन में विक्रेता मडिला सलैया एवं कोटदर खुर्द की पीओएस मशीन बदलने की कार्यवाही की जाए। हैरत की बात तो यह है कि उक्त पत्र भेजे जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।



