बिना डॉक्टर के चल रहा खड्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रः विनय

सीधी जबलपुर दर्पण। जिले के शासकीय स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर न होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन भी बनाए गए हैं, लेकिन इलाज करने वाला कोई नहीं है और मजबूरी में ग्रामीण जिला अस्पताल जाते हैं, कई बार गंभीर स्थिति में जान पर बन आती है, खड्डी अंचल बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है, और नया भवन भी वर्षों पूर्व बनकर तैयार हो चुका है, जो स्टाफ न होने के कारण खाली पड़ा है, यह बड़ा क्षेत्र है और हजारों लोग इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर हैं, लेकिन डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है, कुछ माह पूर्व एक डॉक्टर सीएचसी रामपुर नैकिन से आते थे, सप्ताह में एक दिन बैठते थे जिससे अब सिर्फ स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम और एक कंपाउंडर ही पदस्थ हैं, डॉक्टर न होने के कारण ग्रामीण पचास किलोमीटर जिला अस्पताल या निजी नर्सिंगहोम में इलाज कराने जाते हैं, स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति कराने के लिए ग्रामीण कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई है। खड्डी अंचल के युवा समाजसेवी विनय पांडेय अंकुश मोहनी ने बताया कि अस्पताल भवन तैयार हो रहा था तो लोगों को उम्मीद थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में मिलने लगेंगी, लेकिन भवन के अलावा कोई दूसरी सुविधाएं नहीं मिली है। यदि अस्पताल में स्टाफ होता तो लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता।



