बेजुबान पशुओं ने ली एक बुजुर्ग की जान, दो अन्य घायल

जबलपुर दर्पण। जबलपुर जिले के सदर सड़क मार्ग में सोमवार को कॉफी हाउस के पास आवारा पशुओं ने मोटरसाईकिल में सवार आ रहे एक बुजुर्ग के पास जा कर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बैल गाय ने उन्हें तो घायल करते हुए अन्य बचाने आए अन्य लोगों के ऊपर भी दौड़ कर हमला किया है। इस घटना से आसपास उपस्थित लोगों ने पत्थर एवं डंडे की सहायता से आवारा पशुओं को वहां से खदेड़कर दूर भगाया। तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। लेकिन इस घटना से एक वृद्ध बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। साथ ही दो अन्य व्यक्ति अधिक घायल हो गए हैं। अब इस घटना से पशु पालक के ऊपर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या फिर नगर निगम इन पशुओं को पकड़कर उन्हें काजी हाउस में बंद करता है। पर इस घटना से जिन बुजुर्ग की इस दौरान मृत्यु हुई हैं उसका जिम्मेदार कौन हैं ये बड़ा सवाल उठता है?।
अगर शासन प्रशासन चाह ले तो इन सभी आवारा पशुओं की दुर्घनाओं और इनकी सुरक्षा से बचा जा सकता है। बारिश के समय घरों में इन पशुओं के रखरखाव सही न होने से इन पशुओं को आवारा छोड़ दिया जाता है जिससे आए दिनों किसी मानव की मौत होती हैं या फिर इन बेजुबान पशुओं की। बड़े से लेकर छोटे छोटे
बैल ,गाय, और बछड़े गली, मोहल्ले के साथ सड़क मार्ग में अधिक मात्रा में देखे जा रहे हैं इनसे सभी बचें और देख कर सफर करें। देर ही सही दुर्घटनाएं से तो बचा जा सकता है।