डॉ गीता गुईन के खिलाफ कार्यवाही के लिए ज्ञापन देने पहुंचे अधिवक्ता

जबलपुर दर्पण। गत दिवस मेडिकल की पूर्व डीन डॉ गीता गुईन के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अशोभनीय टिप्पणी और भ्रामक बातें फैलाने को लेकर ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी एवं पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। अधिवक्ताओं ने आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि डॉ गीता गुईन ने जबलपुर की अस्मिता पर प्रहार किया है, इसीलिए इस विषय को प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान एड राहुल श्रीवास्तव, एड सौमित रायजादा, एड सुदीप सैनी,एड अक्षांश श्रीवास्तव, एड विजय बरौनिया, एड कमलेश, एड उमेश , एड अंकित चौरसिया , विक्रम लाहौरिया, योगेन्द्र गोलैंडे, विवेक तिवारी , विनय तिवारी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।



