मझौली तहसील में न्यायालय एवं गैर-न्यायालय कार्यों के लिए नए सेटअप की शुरुआत

मझौली जबलपुर दर्पण। तहसील मझौली में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायालय एवं गैर-न्यायालय कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्ति कर नई व्यवस्था की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उन्हें इस नए सेटअप की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि अब न्यायालयीन कार्यों हेतु न्यायिक अधिकारी तथा गैर-न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग रूप से नियुक्त किए गए हैं, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी न्यायालय खुलने का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा, इस दौरान संबंधित अधिकारी न्यायालयीन कार्यों के निष्पादन हेतु उपस्थित रहेंगे। इस नई व्यवस्था से मझौली क्षेत्र के नागरिकों को न्यायिक सेवाओं का लाभ अधिक सुगमता एवं समयबद्ध ढंग से मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे न्यायिक सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया ,अधिवक्ताओं ने लिंक कोर्ट ओर अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को एक दिन बैठने को मांग भी की।।कार्यक्रम में तहसीलदार दिलीप हनवत,नायब तहसीलदार,जनपद अध्यक्ष दिनेश चौरसिया,नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन, महामंत्री रामसुजान झरिया, समस्त अधिवक्ता, एवं समस्त राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।।



