इंटक की गेट मीटिंग में उमड़ा कर्मचारियों का सैलाब, भ्रष्टाचार और सुविधाओं की अनदेखी पर जताया आक्रोश

जबलपुर दर्पण । आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में चल रहे कथित भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की अनदेखी को लेकर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक द्वारा आज एक जोरदार जनजागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत द्वार क्रमांक 4 पर आयोजित गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और अपने अधिकारों के लिए एकजुटता दिखाई।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फेडरेशन के संगठन मंत्री आनंद शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश रंजन, अखिलेश पटेल एवं अनिल गुप्ता ने ओएफके में चल रहे विभिन्न मुद्दों को विस्तार से रखा। वक्ताओं ने को-ऑपरेटिव सोसायटी में अवैध भर्ती, सिलेंडर चोरी, अवैध वसूली जैसी गड़बड़ियों को उजागर करते हुए कर्मचारियों को सतर्क रहने और एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।
सभा में प्रमोशन एरियर, डीबीडब्ल्यू ट्रेड की पदोन्नति, कैमिकल चार्जमैन की सेक्शन स्ट्रेंथ बढ़ाने, तथा खमरिया इस्टेट से जुड़े बुनियादी सुविधाओं के अभाव जैसे मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए। वक्ताओं ने कार्यसमिति को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह कर्मचारियों की मूलभूत जरूरतों को लगातार नजरअंदाज कर रही है।इस मौके पर राकेश शर्मा, अनुपम भौमिक, हृदेश यादव, जीजो जेकब, धर्मेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, महेंद्र रजक, संतोष सिंह, दुर्गेश सोनी, उदय जायसवाल, प्रकाश गौड़, जीवन सिंह, अजीत यादव, मुकेश मुखिया, हरि झारिया, सुनील खत्री, कुंदन कुमार, ज्ञानप्रकाश, सौरभ इलियास और चंदन पटेल सहित यूनियन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा के अंत में दिनांक 25 जुलाई को प्रस्तावित ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई।



