जबलपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती

जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र खितौला मोड़ स्थित इन्साफ बैंक में पांच 5 अज्ञात लोगों ने सुबह सुबह घटना को दिया अंजाम। खितौला थाना क्षेत्र सीमा अंतर्गत हुई वारदात – खितौला मोड़ स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे के दौरान नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर करोड़ों रूपए का सोना और 5 लाख रूपए नगदी लेकर नेशनल हाईवे की ओर भाग गए। सोमवार की सुबह सुबह दिनदहाड़े में बैंक में हुई इस डकैती की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली गई। घटना के कुछ ही देर बाद सैकड़ों लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी में बताया जाता है कि बैंक का सफाईकर्मी संतराम पहले से वहां उपस्थित था इसी दौरान बैंक मैनेजर अंकित सोनी, बबीता लोधी और रघुवीर पटेल भी बैंक पहुंच गए। तभी तीन हेलमेटधारी लुटेरे मोटरसाइकिल से आए, जिनमें से दो कट्टा लेकर सीधे अंदर घुसे। अंदर आते ही लुटेरों ने मैनेजर अंकित सोनी पर हथियार तानते हुए लॉकर की चाबी मांगी। मैनेजर ने बताया कि चाबी मैडम के पास है। सुबह 9 बजे जैसे ही मैडम पहुंचीं, लुटेरों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लॉकर रूम ले जाकर सोना और नकदी निकलवाई और वहां से भाग निकले।क्या क्या ले गए लुटेरे – इन्साफ बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती में 12 किलो सोना और 5 लाख रूपये नगदी ले गए।इधर, बैंक में डकैती की सूचना मिलते ही खितौला थाना-सिहोरा थाना के साथ साथ उच्च अधिकारी एसडीओपी आईपीएस आदित्य सिंघारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है। डकैती कांड की प्राथ्मिक जांच-पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल का तत्काल एक्टिव किया गया है। दिनदहाड़े बैंक में इस तरह की डकैती/लूट की यह पहली वारदात है।
घटित हुई घटना – डकैतों की पड़ताल और मामले की जांच में जुटी पुलिस सोना सहित नगदी का फिलहाल मिलान कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि डकैतों ने पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। बैंक के अंदर घूसे बदमाशों के साथ संभवत: उनकी गैंग के अन्य सदस्य भी थे, जो सड़क पर निगरानी कर रह थे।
डकैतों ने बैंक से निकलने के ठीक आधे घंटे में पूरे शहर सहित जिला प्रवेश सीमा में नाकाबंदी शुरु कर दी गई । वारदात को अंजाम देने वाले डकैतों के भागने की दिशा मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने अनुमान लगाया हैं कि ये लुटेरे नेशनल हाईवे से संभवत: कटनी की ओर भागे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कटनी एवं दमोह पुलिस से भी संपर्क साधा है। क्या इस घटना में कोई बड़ी साजिश या फिर प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया हैं। पुलिस हर एंगल से छानबीन में जुट गई हैं। और चारों ओर लगे सी सी टीवी फुटेज खंगालने में लगीं हुई हैं।



