अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महावीर महिला संजीवनी नगर शाखा जबलपुर

सर्वप्रथम जिसकी पूजा की जय हो नारी है मां शास्त्रों में कहा गया है कि मातृदेवोभावा अर्थात माता भगवान का सबसे बड़ा रूप है नारी को नारायणी का दर्जा प्राप्त है धन्य है देश की नारी *
जबलपुर दर्पण । नारी शक्ति है सम्मान है नारी गौरव है अभिमान नारी ने ही रक्षा विधान है हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है नारी शक्ति है सम्मान है।आज अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद शाखा संजीवनी नगर द्वारा महिला दिवस समारोह का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती कमला जैन के गृह निवास पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्राइम ब्रांच जिला अध्यक्ष एवं सोशल वर्कर श्रीमती शोभना राजपूत और केंद्रीय प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन बड़कुल थी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन अध्यक्ष श्रीमती कमला जैन संरक्षिका श्रीमती उषा बाहुबली के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। परिषद की सचिव श्रीमती सरिता जैन एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना जैन ,ऑल इंडिया ब्यूटी एसोसिएशन मध्य प्रदेश प्रेसिडेंट श्रीमती संध्या जैन के द्वारा अतिथियों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में श्रीमती निधि जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इसके साथ सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ विभिन्न खेल खेले कैटवॉक का आनंद लिया और एक दूसरे को महिला दिवस की बधाइयां दी खेल में जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का समापन सुस्वादु स्वल्पाहार से किया गया जिसकी समय व्यवस्था अध्यक्ष श्रीमती कमला जैन द्वारा की गई इस कार्यक्रम में परिषद की सभी बहनों ने उपस्थित होकर आनंद लिया कार्यक्रम में श्रीमती सीमा अनुश्री सुनीता जैन मीना जैन सपना जैन कविता जैन अर्चना जैन सरोज जैन अनीता जैन किरण जैन एवं अन्य महिलाओं ने सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।



