Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पोषण आहार वितरण में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही करने के आरोप

0 55

  • हर माह धात्री महिलाओं को वितरण होने वाली पोषण आहार का मामला डिंडोरी।

समनापुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्जनों आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण करने में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण धात्री महिलाओं को हर माह मिलने वाले पोषण आहार के पैकेट निमित्त नहीं मिल पा रहे हैं। आरोप लगाया कि नियमित रूप से हर माह उन्हें पोषण आहार की पैकेट नहीं दी जाती,जिससे गर्भवती व धात्री ग्रामीण महिलाओं को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। शासन के निर्देशानुसार बच्चों को तीन वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक धात्री महिलाओं को पोषण आहार के पैकेट वितरण करने के निर्देश हैं, बावजूद कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में धात्री महिलाओं के बच्चों की उम्र तीन वर्ष पूर्ण होने के पहले ही पोषक आहार के पैकेट देना जिम्मेदारों द्वारा बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने महिलाओं के पोषण आहार वितरण में केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर मनमानी पूर्वक पोषण आहार वितरण करने के आरोप लगाया गया है।जिस कारण शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। आरोप लगाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली पोषण आहार के पैकेज पुराने व कट्टी फट्टी होते हैं,स्थानीय ग्रामीणों की माने तो आंगनवाड़ी केंद्रों में जिम्मेदारों द्वारा पोषण आहार वितरण कार्य में लापरवाही व मनमानी की जाती है कई पैकेट चूहों की कटी हुई निकल रहे हैं। पोषण आहार की सुरक्षा व्यवस्था करने जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही, गौरतलब है कि शासन द्वारा वितरण की जाने वाली पोषण आहार को सुरक्षित रखरखाव करने समुचित व्यवस्था जिम्मेदार द्वारा नहीं की जाती है अधिकतर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार को अपने घरों में ले जाते हैं, इसके बाद केन्द्रों से वितरण कर रहे हैं, स्थानीय लोगों ने ठोस पहल कर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.