हिमाचल में 15 दिन से फंसे सतना के फल व्यापारी

सतना जबलपुर दर्पण।
सतना के तीन फल व्यापारी कुल्ली की पतलीकूहल फल मंडी गए थे।कुल्लू जिले के पतलीकूहल में सतना के तीन फल व्यापारी पिछले 15 दिनों से फंसे हुए हैं। कुल्लू में भारी बारिश और भूस्खलन की स्थिति है। फल व्यापारी प्रिंस गुप्ता, रोहित गुप्ता और जीतू 13 अगस्त को सेब खरीदने पतलीकूहल फल मंडी गए थे। कुछ दिनों बाद उन्हें बादल फटने और भूस्खलन की खबर मिली। जिसकी वजह से वे वहां से निकल नहीं सके। फिलहाल तीनों किसी सुरक्षित जगह पर रुके हुए हैं।व्यापारियों ने 12 दिनों में सेब की खरीदारी कर माल को ट्रांसपोर्ट से सतना भेज दिया। 25 अगस्त को जब तीनों फल मंडी में थे, तभी आसपास के इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की सूचना मिली। फिर स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया।खराब मौसम की वजह से बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया। 2 दिन बाद 27 अगस्त की शाम को मौसम में सुधार हुआ। तब जाकर व्यापारियों ने फोन लगाकर परिवार से बात की। उन्होंने घरवालों को बताया कि वे सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है। रोहित गुप्ता के बताया कि कटनी, जबलपुर, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई पर्यटक भी वहां फंसे हुए हैं।



