एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत बैठक सम्पन्न

मनीष श्रीवास जबलपुर। सिहोरा अनुविभागीय राजस्व कार्यालय के अनुभाग सिहोरा अधिकारी पुष्पेंद्र अहाके की अध्यक्षता एवं सीबीएमओ डॉ अर्शिया खान सहित शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार की शाम 4 बजे के दौरान चर्चा विषय वार्तालाप कर सम्पन्न हुई।
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत अंतर्विभागीय कन्वर्जेंस बैठक एवं आगामी दिवस 23 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के इस आयोजन हेतु ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में संभागीय सलाहकार तरुण तिवारी द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित अन्य विभागों को विस्तृत प्रशिक्षण के साथ इस विषय पर विशेष रूप से चर्चा एवं गहन किया गया।
आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम सिहोरा पुष्पेन्द्र अहाके के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को स्कूल और आगनवाड़ी केंद्रों के साथ साथ स्कूल शिक्षक एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपनी निगरानी में सभी बच्चों को आयु वर्ग अनुसार आयरन गोली खिलाने हेतु निर्देशित किया गया । वहीं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु राज्य स्तर से जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए । कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्शिया खान, बी आर सी शिक्षा केन्द्र सिहोरा अशोक उपाध्याय, ब्रजेश श्रीवास्तव,बीसीएम वीरेंद्र कुमार मेहरा, बीपीएम श्वेता कोस्टा एवं स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय योगदान रहा।



