शहडोल दर्पण

बसों के अवैध संचालन की प्रमुख सचिव से हुई शिकायत

शहडोल जबलपुर दर्पण ।

विजय प्रकाश मिश्रा निवासी कटनी म.प्र. द्वारा अपनी बस (विजय बस सर्विस) का अवैध संचालन किया जा रहा है। वाहन 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं जिसमे फर्जी चेसिस नंबर पंच करके वाहनों का स्वरुप परिवर्तित करके वाहनों का संचालन किया जा रहा है। एवं कुछ वाहनों का बिना अनुज्ञा पत्र प्राप्त किये ही वाहनों का संचालन किया जा रहा है जो इस प्रकार है । कटनी से बरही मार्ग, कटनी से ब्योहारी मार्ग, कटनी से मानपुर मार्ग, कटनी से अमझोर मार्ग, कटनी से चितरांव र्मा जिनके पंजीयन क्रमांक इस प्रकार है एमपी16पी0252, एमपी20पीए0271, एमपी09एफए3323, एम09एफए4533, एमपी09एफए1771, एमपी07एफ2005, एम09एएफ1769, डीएलआईपीसी4743 इसके अलावा कई वाहनों पर किसी प्रकार का पंजीयन विन्ड नहीं है लेकिन वाहन स्वामी द्वारा बिना किसी भय के वाहनों का संचालन किया जा रहा है और अन्य बस मालिको के आगे आगे दादागिरी के बल पर वाहनों का अवैध संचालन जोरो से किया जा रहा है। उक्त वाहनों अबैध संचालन होने से अबोध सवारियां जो यात्रा करती है उनको आये दिन खतरा बना रहता है म.प्र. परिवहन विभाग का लाखो रूपए मोटरयान कर की चोरी की जा रही है ऐसे में यदि इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो इनके हौसले बुलंद होंगे और किसी अप्रिय घटना घटने से अबोध सवारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । उक्ताशय की शिकायत ग्राम बरकोड़ा निवासी अजय कुमार साहू ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88