शहडोल दर्पण

नगर की होनहार बेटी ने गणित विषय में अर्जित की पीएचडी उपाधि

शेखर खान “पत्रकार” शहडोल जबलपुर दर्पण । नगर की होनहार बेटी, शासकीय इंदिरा गांधी गृह कन्या महाविद्यालय शहडोल में पदस्थ अतिथि विद्वान शालीन बेगम को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा शालीन बेगम को पी.एच.डी उपाधि से विभूषित किया गया है। उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ. आर.एस. पटेल प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष गणित विभाग शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना के निर्देशन में “Computing Exchange Economic Problems using Suitable Triangulation“ विषय पर पूर्ण किया है। वर्तमान में शालीन बेगम कन्या महाविद्यालय, शहडोल के गणित विभाग मे जनभागिदारी अतिथि विद्ववान के पद पर कार्यरत है। शालीन बेगम शहडोल के इतवारी मोहल्ला के प्रतिष्ठित नागरिक एवं व्यवसायी पिता मोहम्मद शाहीद एवं मां सफीरून निशा की पुत्री है।

उक्त उपाधि प्राप्त करने पर उन्हें महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं ईष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित किया जामा मस्जिद सरपरस्त महमूद अहमद, हाजी कुतल,फरीद बख्श, मकसूद,शम्मी, इदरीस ,शकील अहमद जिला वफ्फ बोर्ड शहडोल, जावेद खान LIC ब्रांच मैनेजर, ज़ियाउल भाई समाज सेवी,मो इमरान खान अध्यक्ष नूरानी मस्जिद, भाजपा जिला अध्यक्ष इकराम खान बाबू भाई, बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88