बरघाट के बहरई जंगल स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश; विधायक मौके पर पहुँचे

सिवनी जबलपुर दर्पण । बहरई जंगल स्थित हनुमान मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। स्थानीय ग्रामवासियों के अनुसार, शुक्रवार को वन विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में पहुंचकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को फोन के माध्यम से मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग तत्काल स्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और मंदिर के ऊपर लगा टीन शेड गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त था। उपस्थित ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।घटना की सूचना मिलते ही माननीय विधायक जी तुरंत स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से बात की और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक के इस त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया।इसके बाद क्षेत्र के धार्मिक संगठनों एवं बजरंग दल के प्रतिनिधि बरघाट थाने पहुंचे, जहाँ उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े स्थल पर इस प्रकार की कार्रवाई अस्वीकार्य है, और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



