जबलपुर दर्पण
एडवोकेट मंजू पिल्ले प्रदेश सचिव बनी

जबलपुर दर्पण । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सहमति से तथा मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अनुशंसा पर मप्र कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शेख अलीम ने युवा अधिवक्ता मंजू पिल्ले को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया हैं। नियुक्ति पर विधायक लखन घनघोरिया, विभाग के हाजी अयाज खान, प्रिंस सलूजा, बलविंदर मान, दलवीर जस्सल, सुमन जैन, अशरफ मंसूरी, ताहिर खोकर, बहार अंसारी, शाकिर कुरैशी, अतुल जोसफ, मार्को बाबा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।



