शहपुरा में वैक्सीनेशन महा-अभियान को लेकर किया गया समीक्षा बैठक

डिंडोरी जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के शहपुरा जनपद पंचायत मुख्यालय में शुक्रवार को वैक्सीनेशन महा अभियान को संचालित करने को लेकर सचिवों के साथ जनपद मुख्यालय में बैठक रखा गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारी केके रैकवार द्वारा सचिवों को जानकारी दिया गया कि गांव में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा बाहर से आए हुए लोगों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं, ग्रामीण अंचलों में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को प्रेरित करें।समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके रैकवार ,एसडीओ सहायक यंत्री,अमर शाह सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



