दलदल में तब्दील हुई सड़क वार्ड के रहवासी हलकान

जबलपुर दर्पण डिंडोरी शाहपुरा। जिला मुख्यालय से महज 13 कि , मी , दूर स्थिति ग्राम पंचायत शाहपुर के वार्ड क्रमांक 19 के रहवासी बीते लंबे अर्से से वार्ड में पक्की सड़क न होने के चलते परेशान है लेकिन इनकी परेशानी से पंचायत में बैठे जिम्मदारो को जरा भी सरोकार नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप वार्ड में निवासरत लोगों को बारिस के इस मौसम में दलदल से भरी सड़क से परेशानियों का सामना कर आवागमन करने विवश होना पड़ रहा है। वार्ड में निवासरत ग्रामीणों की माने तो इनके द्वारा वार्ड में सड़क की समस्या को लेकर अनेकों बार पंचायत प्रधान एवं सचिव से पक्की सड़क निर्माण आवेदन दिया गया लेकिन बावजूद इसके इन्हें अब तक समस्या से निजात नहीं मिली है । वार्ड में निवासरत ग्रामीणों यह भी आरोप लगाया कि पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा चहेतों को खुश करने के लिए जहाँ समस्या नहीं वहाँ पक्की सड़क का निर्माण करा दिया गया लेकिन जहाँ ये लंबे अर्से से दलदल भारी सड़क से आवागमन करने मजबूर है पर इनकी समस्या से तमाम जिम्मदारो को सरोकार नहीं है गौरतलब है कि उक्त वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर है विद्यालय है साथ ही पंचायत द्वारा निर्मित रंगमंच भी है जहाँ प्रतिवर्ष वार्ड के निवासी गणेश जी की स्थापना करते है जिसमें शाला आने वाले बच्चों सहित गणेश प्रतिमा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को उक्त दलदल भरे मार्ग से ही आने विवश होना पड़ता है।



