नया गांव के राजा के गूंजे जयकारे

श्री गणेश के अर्पित िकए 56 भोग, हुई महाआरती
जबलपुर दर्पण । नयागांव सोसायटी, रामपुर में स्थापित नयागांव के राजा श्री गणेश जी की बुधवार को महाआरती की गई। इसके पूर्व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को 56 भोग अर्पित िकए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मंगलमूर्ति के जयकारे लगाते रहे। बता दें िक यहां श्री गणेश बाल स्वरूप में विराजमान हैं। उनके साथ श्रीरामलला एवं श्री नाथ जी के विग्रह भी स्थापित िकए गए हैं। गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन महाआरती, षोडोपचार पूजन-अर्चन एवं गणेश अथर्व शीष का पाठ िकया जाता है। सोसाइटी के विजय राठौर, अमित राठौर, मोहित राठौर, विराज राठौर, श्रेयार्थ राठौर के साथ अन्य सदस्यों ने बताया िक बड़ी संख्या में श्रद्धालु नयागांव के राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बुधवार को हुई दिव्य महाआरती में हजारों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।



