कबड्डी हितकारिणी इंजीनियरिंग, नर्सिंग, सहजपुर और कन्या बीटी बने विजेता

जबलपुर दर्पण। हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर विद्यालयीन और महाविद्यालयीन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन कबड्डी का आयोजन हितकारिणी महिला महाविद्यालय खेल प्रांगण में किया गया। पुरूष वर्ग में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज लगातार चौथी बार विजेता रहा। इससे पूर्व विद्या परिषद के उपाध्यक्ष इंद्रपाल जैन, रमेश श्रीवास्तव, सचिव जयेश राठौर और विवेक चौधरी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय उपरांत मैच का प्रारंभ किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता के फायनल मैच में विद्यालय स्तर पर बालिका वर्ग में हितकारिणी कन्या शाला बीटी तिराहा ने बाबू मनमोहनदास हितकारिणी कन्या शाला को अत्यंत रोमांचक मैच में नजदीकी अंतर से पराजित किया जबकि बालक वर्ग के फायनल में अत्यंत कश्मकश मैच में अंतिम क्षणों में हितकारिणी सहजपुर ने गोरखपुर को नजदीकी अंकों से परास्त कर खिताब जीता।
दूसरी ओर महाविद्यालय स्तर पर हुए कबड्डी प्रतियोगिता के फायनल में महिला वर्ग में हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज ने हितकारिणी बीएड महाविद्यालय को पराजित कर लगातार दूसरे साल खिताब पर कब्जा बरकरार रखा, वहीं पुरूष वर्ग में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज ने लगातार चौथे साल खिताब पर कब्जा बरकरार रखते हुए हितकारिणी फार्मेसी कॉलेज को हराया। निर्णायक की भूमिका शानू यादव ने निभायी।इस दौरान विद्या परिषद संयोजक नरेश तिवारी, खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, सीएस खंपरिया, सहित विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के खेल प्रभारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।



