धूमधाम से निकला गणपति का जुलूस, अस्थाई कुंड में किए गए विसर्जित

बरेला जबलपुर दर्पण । विगत 10 दिनों तक एक दंत, दयावंत ,गजानन ,लंबोदर की पूजा अर्चन करने के पश्चात आज नम आंखों से भक्तों ने गणपति को विदाई दी एवं अगले बरस आने का वादा लेकर नगर परिषद द्वारा बनाए गए कैनाल के बाहर अस्थाई कुंड में क्रेन के द्वारा ससम्मान विसर्जित किए गए ।इस अवसर पर नगर में गणेश उत्सव समितियो द्वारा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस भैरव बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर संपूर्ण नगर में देर रात तक भ्रमण करता रहा। इस अवसर पर नगर परिषद द्वाराबस स्टैंड में चल समारोह में सम्मिलित समस्त गणेश प्रतिमाओं एवं समिति जनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतीक दुबे, उपाध्यक्ष सोनम सोनू सोनकर, सीएमओ संजय पांडे सहित नगर के पार्षद ,गण मान्य नागरिकऔर कर्मचारी उपस्थित थे। विसर्जन स्थल पर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई थी।



