माता गुजरी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन

जबलपुर दर्पण । माता गुजरी महिला महाविद्यालय के जीव रसायन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1 से 7 सितंबर 2025) के अंतर्गत “बेहतर जीवन के लिए सही पोषण” विषय पर पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम (पोषण एवं आहार) की छात्राओं ने पोषक तत्वों के विभिन्न स्रोतों और खाद्य पिरामिड पर आकर्षक पोस्टर तैयार किए। उन्होंने इन पोस्टरों के माध्यम से अन्य छात्राओं को संतुलित आहार और सही पोषण के महत्व से अवगत कराया।विभागाध्यक्ष श्रीमती नम्रता शर्मा और डॉ. आभा बाजपेई ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) संगीता झाम्ब और रजिस्ट्रार डॉ. सत्येंद्र कुररिया के निर्देशन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों ने छात्राओं को दैनिक जीवन में पोषण संबंधी जागरूकता अपनाने और संतुलित आहार से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी।



