पत्रकारों पर हमले के विरोध में संयुक्त ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने वाले कलम वीरों पत्रकारों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले के कारण पत्रकारों की जिंदगी अब खतरे और जोखिम के ऊपर पहुंच गई है । सच बोलना जान पर खेलने के समान हो गया है । अभी कुछ दिनों हाल में ही जबलपुर के वरिष्ठ रिपोर्टर सुनील सैन के ऊपर प्राणघातक हमला और देशबंधु संवाददाता राजेंद्र सिंह को धमकी देने के विरोध में यह ज्ञापन सौंपा गया है। देखा जाय तो विभिन्न गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यवाही करने प्रकाशित खबरों को लेकर जानलेवा हमले के कारण पत्रकारों में रुष्ठता और नाराजगी व्याप्त है । जबलपुर पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु तुरंत कोई ठोस कदम उठाए जाएं एवं पत्रकारों की जान की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाया जाए । इस प्रकार से घटित हो रहीं घटनाओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष निदेश प्रीत, ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर संगठन के चंद्रमणि त्रिपाठी एवं प्रेस क्लब सिहोरा के अध्यक्ष अहसान अंसारी ने उपरोक्त घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से मांग करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सख़्त कानून बनाने की मांग रखते हुए । मध्य प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द ही अमल में लाया जाए जिससे पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले बंद हों,, और पत्रकार स्वतंत्रता पूर्वक अपनी बात एवं पीड़ित आम जनता की बात सरकार तक पहुंचा सके। उपरोक्त ज्ञापन के दौरान अमित रजक , दिनेश सोनी,उमेश विश्वकर्मा, एहसान अंसारी ,चंद्रमणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास ,रिजवान मंसूरी की उपस्थिति में संगठन ने ज्ञापन सौंपा गया।



