सिहोरा खितौला नगर में जश्ने ईद मिलादुनबी का जश्न मनाया

पुराने बस स्टैंड में जगह जगह हुआ लंगर,आतिशबाजी का हुआ शानदार प्रदर्शन
सिहोरा जबलपुर दर्पण । खितौला नगर में मुस्लिम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म उत्सव बड़ी ही शान से नगर में मनाया गया। सुबह से शहर के विभिन्न मार्गो से वाहन रैली का आयोजन किया गया और शाम को जुलूसे मोहम्मदी शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नगर भ्रमण करने के बाद आजाद चौक में समापन किया गया । जलसे की शुरुआत में सिहोरा के मुस्लिम हाजियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। नगर के विभिन्न चौराहों में लंगर का आयोजन – आजाद चौक , काल भैरव चौक,पारस टेंट के सामने, पुराना बस स्टैंड सिहोरा में विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जुलूस में सरकार की आमद मरहबा,, इस्लाम जिंदाबाद के नारे के साथ हजारों लोग शामिल हुए। बस स्टैंड में आतिशबाजी के साथ फल एवं प्रसाद का वितरण किया गया।पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म दिवस हिंदुस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन चारों ओर मुस्तैद रहा।इस आयोजन को सफल बनाने में फैज आलम शाह,मंसूर मंसूरी ,शाकिर मकरानी, करीम खान, तस्सू वकील साहब, गुलाम साबिर, वार्ड पार्षद अरशद खान,बाबर खान,मोंटी मंसूरी, राजा खान,,गिल्ली खान,सकलैन अंसारी,इमरान बेग,रिजवान मंसूरी अकरम अंसारी, मौलाना शाकिर मिस्बाही,हाजी अलीमुद्दीन,शेख साबिर,उबैद राईन, सभी पेश इमाम, गुड्डा भाई जान ,मौलाना सद्दाम राजा,अमजद कुरैशी,गिरधारी भाई गुल्लू शमशेर खान,कलाम टेंट ,अनीस भाई,इजरायल एडवोकेट,के अलावा भारी तादाद में बुजुर्ग,महिलाएं,एवं बच्चे शामिल हुए ।



