गांव का रक्षक ही निकला हिरो स्प्लेंडर चोरी करने का आरोपी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से नई खरीदी गई मोटर साइकल हीरो स्प्लेंडर जप्त की गई है। जानकारी के मुताबिक़ 16 जून 2021 को राम भगत राठौर निवासी सिमरिया ने अपनी नई बाइक चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 380 /21 धारा 379 के तहत मार्ग कायम कर पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों व स्थानीय सोर्सेस के माध्यम से पीड़ित ने चोरी की गई बाइक मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी के घर से मोटरसाइकिल जब्त कर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कपिल मरावी निवासी कूंड़ा को हिरासत में लिया गया, इस दौरान पूछताछ में आरोपी कपिल ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और आरोपी की निशानदेही पर बाइक जप्त की गई है। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि गांव की रक्षा व असामाजिक तत्व सहित अवैध गतिविधियों की सूचना देने के कार्य में लगे ग्राम कोटवार के बेटे ही हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी करने का आरोपी निकला है।कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश श्रीवास, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, दर्शन सिंह मसराम, आरक्षक नितेश दुबे शामिल रहे।



