छतरपुर दर्पण
शिवम को न्याय दिलाने की मांग, सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । जतारा निवासी प्रभु दयाल चौबे के इकलौते पुत्र शिवम का शव 31 अगस्त को कुरेचा बांध मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश में मिलने की दुखद घटना के बाद परिजनों और क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है।
मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मऊरानीपुर में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम से जिला उप अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,टीकमगढ़ लोकसभा व विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार एवं टीकमगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवीन साहू सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और परिवार को न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की।



