नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मीडिया संघ की परिचयात्मक बैठक

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले में नव नियुक्त कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में मीडिया से रूबरू होते हुए पर्सन की बैठक आयोजित की। उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि आगर जिले से स्थानातरित हो कर जबलपुर मे नवनियुक्त कलेक्टर का पदभार लेते हुए जिले संभाग का दायित्व दिया गया हैं। आप सभी से परिचयात्मक रूप बैठक एवं क्षेत्रीय नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए। सभी बिंदुओं पर तत्कालीन जॉच और निर्देशन कर उनपर अमल किया जाएगा। वहीं 17 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षा रोपण, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ अन्य अयोजन 2 अक्टूबर महात्मा गांधी बापू जयंती तक किए जायेंगे।
मीडिया प्रतिनिधि – जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के समक्ष मीडिया प्रतिनिधियो ने मुख्य बिंदु को लेकर अपनी बातें रखी। जिला एवं ग्रामीण अंचलों में किसानों की उड़द, मूंग का भुक्तान शेष बाकी। किसानों को वर्तमान यूरिया,डी ए पी की बड़ी समस्या। शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा, मझौली, मझगवा, कुण्डम, पनागर में डॉ की कमी को पूरा करना एव आर आई बी द्वारा नए सॉफ्टवेयर पोर्टल का जल सुधार कर स्वास्थ्य कर्मचारियों का तत्कालीन भुक्तान कराने का जल्द प्रयास होना चाहिए। इन विषयों के बाद नवागत कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह का स्वागत वंदन श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रीत एवं संगठन के पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया ।
साथ ही सभी पत्रकारों से परिचय होने के बाद कार्यदिवस के दौरान एक टाइम का समय शहर नगर की अन्य मुद्दों में बात के लिए समय का चयन किया गया। सभी पत्रकारों से मिल कर उन्होंने प्रशंसा जाहिर की।
शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जहां कलेक्टर महोदय ने ऐसे जगह एक्शन लेने कि बात कहीं ,, बैठक के बाद ग्रामीण इलाको के विषय में भी अन्य विस्तार से चर्चा हुई।



