साईबर अटैक एवं यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा नगर में शनिवार को पण्डित विष्णु दत्त शासकीय विद्यालय में साईबर अटैक एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूक अभियान के साथ साथ होने वाली जानकारी को अवगत कराया गया। इस दौरान एस डी ओ पी आदित्य सिंघारिया, आई पी एस सिहोरा, थाना प्रभारी विपिन सिंह , उप निरीक्षक ज्योति खैरवार (महिला संबंधी), वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया (साइबर संबंधी), महिला आरक्षक आकांक्षा त्रिपाठी (यातायात संबंधी) वरिष्ठ आरक्षक साईबर क्राईम नीरज चौरसिया, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, प्रधान आरक्षक, नबाब सिंह, शाला प्राचार्य अशोक उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक स्टॉप एवं छात्र छात्रों की उपस्थिति में यातायात एवं साईबर अटैक को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं छात्र छात्रों ने आई पी एस अधिकारी से आई पी एस बनने की जानकारी प्रदान की गई।



