रक्तदान महा अभियान : प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सिहोरा में 75 यूनिट रक्तदान

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा नगर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सर्वमान्य परचम के धनी नरेंद्र मोदी का 75 वें जन्मदिन पर शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में बुधवार 17 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम के आयोजक स्थानीय विधायक संतोष वरकड़े के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल के आह्वान पर किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न रक्तवीरों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुऐ युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही रक्तदान दाताओं ने अपने इस अमूल्य योगदान से प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर को यादगार और प्रेरणादायी भी बना दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि – नगर प्रतिनिधि का दायित्व सतीश पटेल मंडल अध्यक्ष सिहोरा, प्रतिनिधि दायित्व राजेश दाहिया जिला महामंत्री,अनुपम सराफ, दिलीप दुबे पूर्व विधायक, राजा मोर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमति संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष, एस डी एम पुष्पेन्द्र अहाके, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्शिया खान, बीएमओ डॉ सुनील लटियार, बीसीएम वीरेन्द्र मेहरा,स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ, महिला बाल विकास, आशा कार्यकर्ता, नायब तहसीलदार जगभान उईके, नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ओझा एवं कर्मचारीगण,जनपद पंचायत सिहोरा कर्मचारीगण, आर आई, पटवारी एवं पार्टी कार्यकर्ता विनय जैन , सुग्रीम सेन , रिंकू पटेल, आयुष साहू,वीरेंद्र पटेल , रत्नेश दुबे, अरुण जैन , शिशिर पांडे , माधव मिश्रा , जनसेवाक आशा विनय असाटी, विनोद खत्री,पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, वार्ड प्रतिनिधि, प्रमोद चौधरी पार्षद, सुप्पी श्रीमति लीला बर्मन, गजेन्द्र सिंह, सुनील चक्रवर्ती सहित स्थानीय जन समुदायों का अथक सहयोग रहा। वहीं देर शाम को सब जेल सिहोरा प्रभारी दिलीप नायक, उनकी धर्म पत्नी एवं बहन ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ विभिन्न जगहों पर शेल्फी प्वाइंट के माध्यम से स्थानीय लोगों ने उत्साह से अपनी सेल्फी भी ली।



