नरसिंहपुर दर्पण
दिव्यांग शिविर में करेली विकासखंड से 45 छात्र-छात्राओं का परीक्षण

करेली जबलपुर दर्पण। विगत दिवस 16 सितंबर को स्थानीय सिविल अस्पताल करेली में दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडीआईडी बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करेली विकासखंड के 45 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। शिविर विकासखंड के सभी छात्र-छात्राएं शामिल जिनमें 45 में 6 छात्र नेत्र संबंधी समस्या थे जिन्हें विक्टोरिया अस्पताल के लिए परीक्षण के लिए कहा गया। शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद वर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रवेंद्र जाट,जन शिक्षक दुलीचंद नोरिया , राजेश नामदेव,राघवेंद्र गुप्ता,नितिन नारोलिया,किशन पुरी,हरीश अवस्थी,सौरभ गुप्ता एवं रंजीत रजक की सहभागिता रही।



